Teri Surat Jo Dil-nashi Ki Hai Faiz Ahmad Faiz

Teri Surat Jo Dil-nashi Ki Hai Faiz Ahmad Faiz

Teri Surat Jo Dil-nashi Ki Hai Faiz Ahmad Faiz

तेरी सूरत जो दिलनशीं की है
आशना शक्ल हर हसीं की है 


हुस्न से दिल लगा के हस्ती की

हर घड़ी हमने आतशीं की है 


सुबहे-गुल हो की शामे-मैख़ाना

मदह उस रू--नाज़नीं की है 


शैख़ से बे-हिरास मिलते हैं

हमने तौबा अभी नहीं की है 


ज़िक्रे-दोज़ख़, बयाने-हूरो-कुसूर

बात गोया यहीं कहीं की है 


अश्क़ तो कुछ भी रंग ला सके

ख़ूं से तर आज आस्तीं की है 


कैसे मानें हरम के सहल-पसन्द

रस्म जो आशिक़ों के दीं की है 


फ़ैज़ औजे-ख़याल से हमने

आसमां सिन्ध की ज़मीं की है
-Faiz Ahmad Faiz

Previous
Next Post »

New Updates