Saqi Ki Har Nazar Pe Bal Kha Ke Pee Gaya -Jigar Moradabadi Shayari

Saqi Ki Har Nazar Pe Bal Kha Ke Pee Gaya -Jigar Moradabadi Shayari

Saqi Ki Har Nazar Pe Bal Kha Ke Pee Gaya -Jigar Moradabadi Shayari

साक़ी की हर निगाह पे बल खा के पी गया
लहरों से खेलता हुआ लहरा के पी गया

बेकैफ़ियों के कैफ़ से घबरा के पी गया
तौबा को तोड़-ताड़ के थर्रा के पी गया

ज़ाहिद ये मेरी शोखी-ए-रिंदाना देखना
रेहमत को बातों-बातों में बहला के पी गया

सरमस्ती-ए-अज़ल मुझे जब याद आ गई
दुनिया-ए-एतबार को ठुकरा के पी गया

आज़ुर्दगी-ए-खा‍तिर-ए-साक़ी को देख कर
मुझको वो शर्म आई के शरमा के पी गया

ऐ रेहमते तमाम मेरी हर ख़ता मुआफ़ 
मैं इंतेहा-ए-शौक़ में घबरा के पी गया

पीता बग़ैर इज़्न ये कब थी मेरी मजाल
दरपरदा चश्म-ए-यार की शेह पा के पी गया

इस जाने मयकदा की क़सम बारहा जिगर 
कुल आलम-ए-बसीत पर मैं छा के पी गया
 -Jigar Moradabadi Shayari

Previous
Next Post »

New Updates