Desh Bhakti Shayari
❤❤Vatan Shayari❤❤
सहमा सा है वतन कुछ लोग खून मागते है
कुछ लोग मेरा हिन्दुस्तानी वजूद मागते है..
ज़माना बीता है जिनका फिरंगियो की मुखबिरी मे
वो आज मुजसे देश भक्त होने का सबूत मागते है..
❤❤Best Desh Bhakti Shayari❤❤
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता.
❤❤15 August Shayari❤❤
चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर ले
शहीदों के दिल थी जो जवाला वो याद कर ले
जिसमे बह कर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर
देशभक्तो के खून की वो धरा याद कर ले
❤❤26th January Shayari❤❤
कुछ नशा ये तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि के मान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है
❤❤15 August Shayari❤❤
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते है
करता हु तुम्हे सलाम ए वतन पर मिटने वालो
तुम्हारे हर सास में तिरंगे का नसीब बस्ता है
❤❤15 August Shayari❤❤
जो अब तक ना खोला वो खून नहीं पानी है
जो देश के काम ना आये बेकार वो जवानी है
❤❤Best Desh Bhakti Shayari❤❤
इतनी सी बात हवाओ को बताये रखना
रौशनी होगी चिरागो को जलाये रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेसा दिल में बसाये रखना
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता.
❤❤15 August Shayari❤❤
चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर ले
शहीदों के दिल थी जो जवाला वो याद कर ले
जिसमे बह कर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर
देशभक्तो के खून की वो धरा याद कर ले
❤❤26th January Shayari❤❤
कुछ नशा ये तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि के मान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है
❤❤15 August Shayari❤❤
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते है
करता हु तुम्हे सलाम ए वतन पर मिटने वालो
तुम्हारे हर सास में तिरंगे का नसीब बस्ता है
❤❤15 August Shayari❤❤
जो अब तक ना खोला वो खून नहीं पानी है
जो देश के काम ना आये बेकार वो जवानी है
❤❤Best Desh Bhakti Shayari❤❤
इतनी सी बात हवाओ को बताये रखना
रौशनी होगी चिरागो को जलाये रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेसा दिल में बसाये रखना
3 comments
Write commentsReally awesome shayri
ReplyGreat Article blockchain projects for students
ReplyIEEE Projects for Engineering Students
JavaScript Training in Chennai
Networking Projects
JavaScript Training in Chennai
Aazadi ki khushiyan milkar Sare log manayein
ReplySabke dil ko chu chu jaye aisi git sunayen
EmoticonEmoticon